अपनी परीक्षा फीस खुद कैसे भरे

मित्रों  आज मै  आप को बताने जा रहा हूँ अपनी परीक्षा फीस खुद किस प्रकार भर सकते है
ईमित्र  वाले जब भीड़ अधिक हो या समय कम हो तो मनमानी करते है 10 से ले कर 50 रूपए अधिक लेते है
कभी कभी तो ऐसा होता है की हमे भटकना पड़ता है क्यू की वेबसाइट नहीं चलती और अंतिम तिथि होती है
चलो जानते है खुद किस प्रकार फीस बिल आदि भर सकते है


  • सब से पहले हमे ईमित्र की वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा link 
  • register with gmail का चुनाव करे और reg. प्रक्रिया को पुरा करे 

  • अब अपना खाता emitra में लोगिन करे। 



  • आप के सामने इस तरह का पृष्ठ खुलेगा जिस में पहली dropdown menu में ज़िले का नाम दूसरी में विभाग और तीसरी में परीक्षा का नाम का चुनाव करे 



  • अब अपनी डिटेल्स दे जैसे:-REET  2015 के लिए अपनी Reference ID पटवारी के लिए अपना नाम DOB आदि 


  • अब भुगतान कर दिजीए। 
  • Transaction History में जा कर अपना टोकन नम्बर देख सकते है। 



खुद टोकन काटने के फायदे :-
  1. ईमित्र के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे 
  2. रसीद संभाल कर रखने की जरूरत नहीं टोकन कभी भी दुबारा प्राप्त कर सकते है
  3. खुद करने पर पैसो की भी बचत है। 


ऑनलाइन भुगतान करने के पश्‍चात टोकन नंबर प्राप्त नहीं होने की दशा में 15 मिनट के पश्‍चात पुन: लॉगइन होकर उपलब्‍ध विकल्‍प Transaction History का चयन करें तथा सुनिश्ति करें कि अपके द्वारा किये गये भुगतान को टोकन आवंटित हो गया है अगर फिर भी आपको टोकन नंबर प्राप्त नहीं होता है , तो आपके द्वारा भुगतान की गई राशि स्वतः ही आपके संबंधित बैंक खाते में आगामी कार्य दिवसों में रिफण्‍ड कर दी जाएगी अत: आप पुनः Transaction कर सकते है। 7-10 कार्य दिवस में रिफंड नही होने पर emitra.fundmanager@gmail.com पर सम्पर्क करें
Previous
Next Post »