राजस्थान सामान्य ज्ञान भाग 4

गोडवाड़ा क्षेत्र ककौन से भूभाग को बोलते हैँ
  • सिरोही
  • जालौर
  • द.पु.बाड़मेर
  • सभी√


उदयपुर चितौड़गढ़ का भूभाग किस नाम से जाना जाता हैं
  • शिवि
  • मेदपाट
  • प्राग्वाट 
  • उपरोक्त सभी√

बावड़ियों के शहर के नाम से जाना जाता है
  • बूँदी√
  • कोटा
  • जयपुर
  • भारतपुर

अलवर का दूसरा नाम है :-
  • राजस्थान का प्रवेश द्वार
  • राजस्थान का सिंह द्वार√
  • जल महलो का शहर
  • राजस्थान का पूर्वी प्रवेश द्वार


पीले पत्थरो का शहर हैँ
  • जालौर
  • जैसलमेर√
  • जोधपुर
  • भरतपुर

यादव वंश का शासन किस भूभाग पर था ।
  • करौली
  • जैसलमेर
  • हनुमानगढ़
  • उपरोक्त सभी√

चौहानो का राज्य किस भूभाग पर था
  • अजमेर, रणथंभौर
  • कोटा,बूंदी
  • सरोही, जालौर, शिवाणा
  • उपरोक्त सभी√
Previous
Next Post »