Get your RTET 2013 token nomber

हैलो दोस्तों क्या आप को अभी RTET 2013 का टोकन नम्बर अभी प्राप्त नहीं हुआ या आप की वो सिम बंद हो गई। तो चलिए जानते है अपना RTET 2013 का टोकन नम्बर कैसे  प्राप्त करे ।



  • RTET 2013 का टोकन  नम्बर प्राप्त करने के लिए सब से पहले इस लिंक पर जाइए CLICK HERE  
  • इस लिंक में आप को ३ लिंक दिखाए है आप किसी एक लिंक पर क्लिक करे। 
  • जो पृष्ठ खुलेगा उसमे आप अपना नाम ,मोबाइल नम्बर या जन्म तिथि डाले। 

  • अगर आप मोबाइल नम्बर से सर्च करेंगे को सिंपल होगा वरना नाम से सर्च करने पर उस नाम के सभी लोगो की सूची आ जाएगी। 
    

नोट :-


  • ट्रैफिक अधिक होने के कारन लिंक हर समय काम न करे ऐसा हो सकता है ऐसा होने पर दुबारा कुछ समय बाद प्रयास करे। 
  • यह आप की सुविधा हेतु है अतः किसी  दूसरे के टोकन का गलत इस्तेमाल ना करे ऐसा करने पर आप  का फॉर्म निरस्त  हो सकता है 
  • RTET 2013 के वे अभ्यर्थी जो इस बार आवेदन नहीं कर रहे हैं उनसे अनुरोध है की वे अपना RTET 2013 का टोकन नंबर REET 2015 के अन्यअभ्यर्थी को ना दें।  डाटा मिलान न होने के कारण इस प्रकार के अभ्यर्थी का REET 2015 का आवेदन निरस्त हो जायेगा।



Previous
Next Post »

1 comments:

Write comments
Unknown
AUTHOR
3 December 2015 at 19:59 delete

किसी प्रकार की सहायता हेतु अपना whatapp NO. कमेंट में लिखे

Reply
avatar